[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बैंकॉक में अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग में निशा ने जीता गोल्ड:चीन की खिलाड़ी को हराया, मैरीकॉम और निखत जरीन के बाद भारत की नई उम्मीद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

बैंकॉक में अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग में निशा ने जीता गोल्ड:चीन की खिलाड़ी को हराया, मैरीकॉम और निखत जरीन के बाद भारत की नई उम्मीद

बैंकॉक में अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग में निशा ने जीता गोल्ड:चीन की खिलाड़ी को हराया, मैरीकॉम और निखत जरीन के बाद भारत की नई उम्मीद

सादुलपुर : थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में चल रही अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की निशा गुलेरिया ने स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। निशा ने 54 किलो भार वर्ग के फाइनल में रविवार को चीन की मुक्केबाज सिरुई यांग को 4-1 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। यह प्रतियोगिता 30 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक बैंकॉक में आयोजित की जा रही है। इससे पहले, निशा ने सेमीफाइनल में जापान की मुक्केबाज हिमारी वातानाबे को 5-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया था।

दूसरे राउंड में की जोरदार वापसी

चूरू जिला बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष मनोज पूनिया ने बताया कि सादुलपुर के निकटवर्ती गांव बघेला निवासी निशा की यह जीत ऐतिहासिक है। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा- पहले राउंड में निशा 3-2 से पिछड़ गई थीं, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए ताबड़तोड़ पंच लगाए और बढ़त बना ली। अंतिम राउंड में भी कड़ी टक्कर के बाद निशा ने 4-1 से जीत दर्ज कर स्वर्ण अपने नाम किया।

बड़ी बहन भी रह चुकी हैं इंटरनेशनल बॉक्सर

निशा इससे पहले भी यूथ गेम्स में विश्व चैंपियन रह चुकी हैं। उनकी बड़ी बहन ललिता गुलेरिया भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सर रही हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और भारतीय बॉक्सिंग टीम के 16 वर्षों तक मुख्य कोच रहे अनूप कुमार ने निशा को महिला बॉक्सिंग में एम. सी. मैरीकॉम और निखत ज़रीन के बाद भारत की नई उम्मीद बताया।

निशा की इस उपलब्धि पर ट्रांसपोर्टर सुभाष चौधरी, विवेक पूनिया, शिक्षक संघ के मनोज पूनिया, पशु चिकित्सक राजकुमार फगेड़िया, प्राचार्य राजकुमार, प्रदीप सहारन और राजेश गोदारा सहित अनेक लोगों ने बधाई दी। साथ ही उनके पिता विनोद गुलेरिया और चाचा विजेंद्र गुलेरिया को भी शुभकामनाएं दी गईं और मिठाई वितरित की गई।

Related Articles