फतेहपुर में झूलोत्सव का भव्य समापन, अंतिम दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
फतेहपुर में झूलोत्सव का भव्य समापन, अंतिम दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
फतेहपुर : कस्बे के मंदिरों में पांच दिवसीय झूलोत्सव का समापन शनिवार रात धूमधाम से हुआ। अंतिम दिन दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नगर आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ बाबा के मंदिर में भगवान को गरुड़ पर विराजमान कर विशेष श्रृंगार किया गया और मंदिर को आकर्षक सजावट से सजाया गया।
रात्रि भर श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उमड़ते रहे। इसी कड़ी में जानकी वल्लभ मंदिर में महंत गोपेशाचार्य महाराज के सान्निध्य में झूलोत्सव सम्पन्न हुआ। साथ ही रघुनाथजी मंदिर, चित्रकूट बालाजी मंदिर, सत्यनारायण भगवान मंदिर, आशाराम मंदिर और चमड़िया कॉलेज के पास स्थित गोविंद देवजी मंदिर में भी विशेष सजावट कर भगवान की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया। भक्तिभाव और उल्लास से सम्पन्न हुए इस आयोजन के साथ ही पांच दिवसीय झूलोत्सव का समापन हो गया।