[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता:200 युवाओं ने लिया हिस्सा, निर्मल शर्मा ने 5.7 मिनट में पूरी की दौड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता:200 युवाओं ने लिया हिस्सा, निर्मल शर्मा ने 5.7 मिनट में पूरी की दौड़

श्रीमाधोपुर में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता:200 युवाओं ने लिया हिस्सा, निर्मल शर्मा ने 5.7 मिनट में पूरी की दौड़

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के डेरावाली मैदान पर रविवार को 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एस.के. जाट के अनुसार इस प्रतियोगिता में लगभग 200 युवाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ढाबावाली के निर्मल शर्मा ने 5.7 मिनट के समय के साथ प्रथम स्थान हासिल किया। उन्हें 1100 रुपये और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। हांसपुर के संजय कुमार सैनी ने 5.10 मिनट के समय के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्हें 500 रुपये और मोमेंटो दिया गया।

डेरावाली के लक्की 5.12 मिनट के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। उन्हें 300 रुपये और मोमेंटो से सम्मानित किया गया। खेलगांव स्टेडियम के कोच बिरजू सिंह सामोता ने प्रतियोगिता के स्पॉन्सर मनोज भालोठिया और उनकी टीम का आतिथ्य सत्कार किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ कोच बिरजू सिंह सामोता, बनवारी लाल सामोता, सुवालाल सामोता, महावीर गोदारा, सीताराम रोलानिया, गोपाल रोलानिया, मूलचंद बुगालिया और बाबूलाल सामोता ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर कोच ने युवाओं को आर्मी भर्ती अग्निवीर फिजिकल प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दस प्रतियोगियों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। इनमें अभिषेक सैनी, कानाराम गुर्जर, रितेश कुमार, आशीष ढबास, मनोज सैनी, हरिओम सैनी, वीरेंद्र गुर्जर, रवि कुमार सैनी, नितेश खेदड़ और कृष्ण सामोता शामिल थे। कोच बिरजू सिंह सामोता ने बताया कि आर्मी भर्ती अग्निवीर फिजिकल निशुल्क प्रशिक्षण प्रतिदिन सुबह-शाम बैच में प्रारंभ है।

Related Articles