नहर आंदोलन 587वें दिन में, बरसात में भी टैंकर से बुझ रही प्यास
नहर आंदोलन 587वें दिन में, बरसात में भी टैंकर से बुझ रही प्यास

चिड़ावा : सिंघाना रोड स्थित बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना शनिवार को 587वें दिन भी जारी रहा। किसान सभा के बैनर तले चल रहे इस आंदोलन की अध्यक्षता राजेन्द्र सिंह जांगिड़ घरडाना ने की, जबकि क्रमिक अनशन पर महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुनिता साईं पंवार बैठीं।
बरसात में भी पानी का संकट
धरने में वक्ताओं ने कहा कि शेखावाटी में नहर के अभाव से पानी की समस्या इतनी गंभीर है कि बरसात के मौसम में भी टैंकर मंगवाने के बावजूद जरूरत पूरी नहीं हो पा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और नेता जनता की प्यास और तकलीफों पर ध्यान नहीं देते, बल्कि हर पांच साल वोट लेने के लिए सिर्फ वादे और बहलाने का काम करते हैं।
ये रहे धरने में मौजूद – आंदोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, सलमान खान, शौकत अली, राकेश योगी, अनिता कुमावत किढवाना, शीशराम चाहर, गौरव वर्मा, बजरंग लाल बराला, रणधीर सिंह ओला, मानवी, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार और सुरेश कुमावत सहित कई लोग शामिल रहे।