स्कूल में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित:मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक
स्कूल में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित:मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

चूरू : चूरू जिले के रतनगढ़ स्थित राजकीय प्रकाश उच्च माध्यमिक स्कूल में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत थीं। सारस्वत ने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। इससे जीवन में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने देश की प्रगति में प्रत्येक नागरिक की भूमिका और योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम में देशभक्ति और स्वच्छता विषय पर विविध रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें प्रोजेक्ट, मॉडल, रंगोली और पोस्टर निर्माण शामिल थे। पालिकाध्यक्ष सारस्वत की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशासी अधिकारी डॉ. सहदेवदान चारण और संस्था प्रधान विक्रम सिंह चौहान मंच पर उपस्थित थे।
डॉ. चारण ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य हर नागरिक में देशभक्ति की भावना जागृत करना और स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। संस्था प्रधान चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में छात्रा अनुष्का नवल, जयश्री स्वामी और संध्या को मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को नगरपालिका द्वारा ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में शामिल सभी 60 विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन इंजीनियर योगेन्द्र सिंह, आशीष स्वामी, व्याख्याता प्रियंका गर्ग सहित अन्य शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक असलम खान ने किया।