नीमकाथाना में शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदर्शन:शिक्षकों की मांग को लेकर निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नीमकाथाना में शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रदर्शन:शिक्षकों की मांग को लेकर निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की नीमकाथाना उपशाखा ने अध्यक्ष शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपा। ये ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया। शिक्षकों ने अपनी कई महत्वपूर्ण मांगों को ज्ञापन में शामिल किया है। इनमें शिक्षकों के स्थानांतरण, डीपीसी, वेतन विसंगति का समाधान, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और पद सृजन प्रमुख हैं। यह कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें रजनीश शर्मा (उपाध्यक्ष), सारिका यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विजेंद्र कुमार गुर्जर (संभाग संयुक्त मंत्री चूरू), विनीत वर्मा (उपाध्यक्ष नीमकाथाना), मुकेश शर्मा (जिला महिला मंत्री), मनोज कुमार वर्मा (कोषाध्यक्ष), वंदना शर्मा (मंत्री), अनीता मां (जिला प्रवक्ता) और अनीता (जिला महिला संगठन मंत्री) शामिल थे। इनके अलावा कार्यकारिणी के सदस्य और दर्जनों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।