जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने ढाढरिया बणीरोतान के राउमावि में एफआईए के सहयोग से शुरु की प्रगति लैब, विद्यार्थियों को देंगे एआई, तकनीकी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने ढाढरिया बणीरोतान के राउमावि में एफआईए के सहयोग से शुरु की प्रगति लैब, विद्यार्थियों को देंगे एआई, तकनीकी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले में विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा में अग्रणी बनाने की अभिनव पहल करते हुए गुरुवार को जिले के ढाढरिया बणीरोतान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एफआईए (फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव एक्शन)एनजीओ के सहयोग से लैपटॉप उपलब्ध करवाते हुए प्रगति लैब का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि तकनीकी के बेहतर इस्तेमाल से भावी पीढ़ी हर क्षेत्र में अग्रणी रहे। हमारा प्रयास है कि विद्यार्थियों उपयोगकर्ता नहीं बल्कि निर्माता बनें। वर्तमान का युग एआई व तकनीकी का युग है। विद्यालय स्तर पर ही तकनीकी प्रशिक्षण विद्यार्थियों के उच्च शैक्षणिक योग्यता व सुदृढ़ भविष्य की दिशा तय करेगा। सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़ ने विद्यालय प्रबंधन को सकारात्मक परिणामों के लिए विद्यार्थियों को कम्प्यूटर व तकनीकी शिक्षण से जोड़ते हुए लैब के अधिकतम उपयोग की बात कही। उन्होंने बताया कि प्रगति कार्यक्रम मुख्य रूप से 06 से 08 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है।
इसमें कम्प्यूटर थिकिंग व एआई, सोशल इमोशनल लर्निंग, इंटरप्रेन्योरशिप आदि प्रमुख क्षेत्रों पर फोकस किया गया है। कार्यक्रम अंतर्गत कहानी, गतिविधि और समूह संवाद आधारित शिक्षण विधि पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कोड चूरू कार्यक्रम की जानकारी दी।एफआईए के अजय ने नवाचार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनजीओ से एक व्यक्ति विद्यालय के अध्यापक को प्रशिक्षण देगा व साप्ताहिक तौर पर पर्यवेक्षण करते हुए एडवांस तकनीकी जानकारी साझा करेगा। उपस्थित रहे। संचालन मोहन लाल मेहरिया ने किया।