श्रीगंगानगर में होगा पीपल्स ग्रीन पार्टी का ग्रीन स्वराज सम्मेलन प्रवक्ता राजेंद्र सिंहशेखावत
श्रीगंगानगर में होगा पीपल्स ग्रीन पार्टी का ग्रीन स्वराज सम्मेलन प्रवक्ता राजेंद्र सिंहशेखावत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर चूरू और बीकानेर के बाद अब पीपल्स ग्रीन पार्टी का ग्रीन स्वराज सम्मेलन श्रीगंगानगर में होगा। पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु के निर्देश एवं प्रेरणा से ग्रीन स्वराज सम्मेलन चूरू और बीकानेर के पश्चात दोनों लोकसभा की कुछ विधानसभाओं में पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने विधानसभा प्रभारियों के साथ सीडब्ल्यूसी गठन को लेकर दौरे आरंभ कर दिए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार पिछले दिनों बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभाओं, चूरू लोकसभा की सादुलपुर, तारानगर और सरदारशहर के विधानसभा प्रभारियों के साथ उनकी विधानसभा में सीडब्ल्यूसी गठन को लेकर दौरे किये। प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने कहा है कि सभी पच्चीस लोक सभाओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु के मुख्य आतिथ्य में ग्रीन स्वराज सम्मेलन आयोजित किये जाने हैं। प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि सीडब्ल्यूसी गठन पीपल्स ग्रीन पार्टी का मुख्य लक्ष्य रहेगा। अगला ग्रीन स्वराज सम्मेलन श्रीगंगानगर लोकसभा में आयोजित होने जा रहा है। श्रीगंगानगर में ग्रीन स्वराज आयोजन हेतु सतीश कुमार नागपाल के मिर्जेवाला निवास पर पार्टी के पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया, जिसमें तय किया कि रेलवे स्टेशन के निकट पंचायती धर्मशाला में करवाया जाये। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भादू, व प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत कौर, सादूलशहर विधान सभा क्षेत्र के प्रभारी नीरज शर्मा के अतिरिक्त दो अन्य महिलाओं ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।