अग्रसेन फाटक से नाबालिग का अपहरण:परिजनों का आरोप, युवक बहला-फुसलाकर ले गया; एसपी की शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला
अग्रसेन फाटक से नाबालिग का अपहरण:परिजनों का आरोप, युवक बहला-फुसलाकर ले गया; एसपी की शिकायत के बाद दर्ज हुआ मामला
चूरू : चूरू के अग्रसेन फाटक क्षेत्र से एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर सदर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 5 अगस्त की सुबह 10 बजे घर से निकली थी। काफी समय तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
तलाश के दौरान परिजनों को पता चला कि एक युवक भी उसी समय से घर से गायब है। परिजनों को पहले से ही इस युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का शक था। पीड़िता के परिजन पहले शिकायत लेकर सदर थाना पहुंचे, लेकिन वहां मामला दर्ज नहीं हुआ। बाद में एसपी कार्यालय में दी गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई।
अब सदर थाने में बीएनएस और जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नाबालिग के पास सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि भी थी। परिजनों ने नाबालिग बेटी की जान को खतरा बताते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।