15 फीट गहरे पुराने कुएं में गिरा सांड:ग्रामीणों और बालाजी गौ सेवा समिति ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बाहर
15 फीट गहरे पुराने कुएं में गिरा सांड:ग्रामीणों और बालाजी गौ सेवा समिति ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद निकाला बाहर

चूरू : चूरू के तारानगर तहसील के गांव जिगसाना में गुरुवार दोपहर एक सांड 15 फीट गहरे पुराने कुएं में गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर तारानगर से बालाजी गौ सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची। कुएं की अधिक गहराई के कारण सांड को निकालने में काफी मुश्किलें आईं। ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन के लोगों ने कोई सहयोग नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रशासनिक प्रतिनिधि मौके पर सहायता के लिए नहीं पहुंचा।
ग्रामीणों ने बताया कि निजी स्तर पर पूरी व्यवस्था करने के बाद ही नंदी महाराज को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। बालाजी गौ सेवा समिति के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी संसाधनों का उपयोग करके सांड को सुरक्षित बाहर निकाला।
पवन स्वामी ने कहा कि अगर प्रशासन की ओर से सहयोग मिला होता तो इतना समय नहीं लगता। इस बचाव अभियान में जोगेन्द्र, सुमित महर्षि, नवदीप, प्रमोद, योगेश, कालू, कुलदीप, संजय, महेंद्र फौजी, रविंद्र सुथार, चुन्नीलाल और कन्हैयालाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।