गहलोत बोले- नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री साबित हो रहे:उनके शासन में भारत चौतरफा घिर रहा; बेरोजगारी से युवाओं में हाहाकार
गहलोत बोले- नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री साबित हो रहे:उनके शासन में भारत चौतरफा घिर रहा; बेरोजगारी से युवाओं में हाहाकार

जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने विदेश नीति और अमेरिका से ट्रेड डील मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने अमेरिका के राष्ट्रपति का नाम लेकर जवाब नहीं देने पर भी सवाल उठाए हैं। गहलोत ने एक्स पर लिखा – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में भारत चौतरफा घिर रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प लगातार भारत के खिलाफ अनर्गल बोल रहे हैं। ट्रम्प अभी तक 30 बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाने का दावा कर चुके हैं। अब वो भारत के व्यापारिक हितों के खिलाफ फैसले कर रहे हैं। इन सबके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार भी उनका नाम लेकर अपना बयान नहीं दे सके हैं।

गहलोत ने लिखा- चीन और पाकिस्तान अब खुलकर भारत के खिलाफ साथ आ चुके हैं। हमारी सेनाओं ने मजबूती से उनको मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन राजनीतिक और राजनयिक मोर्चे पर भारत अकेला पड़ गया। यह मोदीजी की असफलता है।
मोदीजी संसद में भी स्पष्ट जवाब देने की बजाय बातें घुमाते दिखे। उनकी सरकार देशहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर संसद में बहस तक नहीं कर पा रही है। नौकरी देने में मोदीजी पूरी तरह विफल हुए हैं। बेरोजगारी से युवाओं में हाहाकार मचा हुआ है। 56 इंच के सीने का दावा करने वाले नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं।
सरकार सिलेबस में मनचाहा बदलाव करना चाहती है
गहलोत ने NCERT की आठवीं की किताब में मराठा साम्राज्य को लेकर गलत तथ्य लिखने पर भी तंज कसा। गहलोत ने कहा- केंद्र सरकार सिलेबस में मनमाने तरीके से बदलाव कर रही है। आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले कांग्रेस के नेताओं को ही ये सिलेबस की किताबों में जगह नहीं दे रहे।
महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू सहित हमारे महान नेताओं का इतिहास है। देश के लिए जेल जाने वाले, त्याग और बलिदान देने वाले नेताओं तक को ये सिलेबस में शामिल नहीं कर रहे।