[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकारी स्कूल में टीचर ने नशे में किया हंगामा:ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया तो बैट लेकर धमकाया, बोला- मैं कमाने से धाप गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकारी स्कूल में टीचर ने नशे में किया हंगामा:ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया तो बैट लेकर धमकाया, बोला- मैं कमाने से धाप गया

सरकारी स्कूल में टीचर ने नशे में किया हंगामा:ग्रामीणों ने कमरे में बंद किया तो बैट लेकर धमकाया, बोला- मैं कमाने से धाप गया

चूरू : चूरू के एक सरकारी स्कूल में पीटीआई ने शराब के नशे में हंगामा किया। ग्रामीणों ने उसे कमरे में बंद किया तो हाथ में बैट लेकर धमकाया। कहा- मैं कमाने से धाप गया हूं। तुम मेरी शिकायत करो। इसके बाद पुलिस आरोपी को छुड़वाकर ले गई और मेडिकल करवाया। मामला बुधवार सुबह जिले के झारिया गांव की गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल है।

दूधवाखारा थाने के हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- गांव के सरपंच प्रतिनिधि निसार खान ने पीटीआई राजदीप लांबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया- पीटीआई राजदीप लांबा सुबह शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और हंगामा करने लगा। जब ग्रामीणों ने पीटीआई को उलाहना दिया तो पीटीआई ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इससे नाराज ग्रामीणों ने पीटीआई को पकड़कर स्कूल के एक कमरे में बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

आरोपी को मेडिकल जांच के लिए ले गई पुलिस

इस दौरान पीटीआई कमरे में क्रिकेट का बैट लेकर बैठा रहा। वीडियो बनाने वालों धमकाता रहा। कहा- मैं कमाने से धाप गया हूं। तुम मेरी शिकायत करो। मैं तुमको देख लूंगा। घटना की सूचना मिलने पर चूरू सीबीईओ ऑफिस से दो रिसोर्स पर्सन (आरपी) मौके पर पहुंचे। साथ ही दूधवाखारा पुलिस भी स्कूल पहुंची। पुलिस ने कमरे में बंद पीटीआई लांबा को बाहर निकाला और मेडिकल जांच के लिए अपने साथ ले गई।

ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची दूधवाखारा पुलिस आरोपी पीटीआई को पकड़कर ले गई।
ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची दूधवाखारा पुलिस आरोपी पीटीआई को पकड़कर ले गई।

प्रिंसिपल ने की अवांछित आचरण की शिकायत

स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम ने पीटीआई राजदीप लांबा के खिलाफ अवांछित आचरण की शिकायत शिक्षा विभाग में दर्ज कराई है। ग्रामीणों की ओर से भी लिखित शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पीटीआई शराब के नशे में रहता है और अभद्र भाषा का उपयोग करता है।

ग्रामीणों ने आरोपी को नहीं हटाने पर दी आंदोलन की चेतावनी

झारिया ग्राम पंचायत ने भी पीटीआई को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है। ग्राम पंचायत की ओर से सीबीईओ को दी गई शिकायत में कहा गया है कि अगर पीटीआई लांबा को स्कूल से नहीं हटाया गया तो स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा।

पीटीआई के नशे में हंगामा करने की सूचना मिलते ही स्कूल के बाहर ग्रामीण जुट गए।
पीटीआई के नशे में हंगामा करने की सूचना मिलते ही स्कूल के बाहर ग्रामीण जुट गए।

सरपंच प्रतिनिधि ने कहा- पीटीआई मारने पर उतारू हुआ

गांव के सरपंच प्रतिनिधि निसार खान ने पीटीआई लांबा के खिलाफ दूधवाखारा थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि जब वे सुबह पौने 11 बजे स्कूल गए थे, तब पीटीआई राजदीप लांबा उन्हें देखकर आवेश में आ गया और मारने पर उतारू हो गया।

मेडिकल जांच में ब्लड में अल्कोहल मिला

दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया- आरोपी पीटीआई का मेडिकल मुआयना कराया गया है। उसके ब्लड में अल्कोहल आया है।

Related Articles