[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मण्ड्रेला को पानी नहीं मिला तो पिलानी भी नहीं जाने देंगे कुंभाराम जल परियोजना का पानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंड्रेलाराजस्थानराज्य

मण्ड्रेला को पानी नहीं मिला तो पिलानी भी नहीं जाने देंगे कुंभाराम जल परियोजना का पानी

मण्ड्रेला को पानी नहीं मिला तो पिलानी भी नहीं जाने देंगे कुंभाराम जल परियोजना का पानी

मण्ड्रेला : कस्बे के पुराने बस स्टैंड स्थित अग्रसेन भवन में में मंगलवार की देर शाम को हुई सर्व समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी अगर मण्ड्रेला कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र को नहीं मिला तो गत दिनों पिलानी के लिए मण्ड्रेला से स्वीकृत हुई कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की पाइप लाइन को पिलानी के लिए नहीं जाने देंगे। बैठक में आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई और सर्व समाज की सर्वसम्मति से जन आंदोलन की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्व सम्मति ने निर्णय लिया गया कि गुरुवार सात अगस्त को मण्ड्रेला के मुख्य बाजार (ढोंढ़ा) के आगे एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात सभा स्थल से एक शांतिपूर्ण रैली निकालकर उपतहसील कार्यालय पहुंचा जाएगा, जहां नायब तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर, जल मंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन के द्वारा मांग की जाएगी कि मण्ड्रेला क्षेत्र को शीघ्र कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना से जोड़ा जाए और ’’हर घर जल’’ योजना के तहत घर-घर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

भूजल स्तर खतरनाक, पानी में फ्लोराइड पीने योग्य नहीं रहा

बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक रिड़मल काजला ने कहा कि मण्ड्रेला क्षेत्र का भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है और अधिकांश क्षेत्रों में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अत्यधिक है, जिससे यह पीने योग्य नहीं रह गया है।उन्होंने बताया कि मलसीसर से आने वाले कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पाइपलाइन पॉइंट मण्ड्रेला में मौजूद हैं, बावजूद इसके यहां के लोगों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने मण्ड्रेला के माध्यम से पिलानी को जल आपूर्ति की घोषणा तो कर दी, लेकिन मण्ड्रेला को स्वयं इस सुविधा से वंचित रखा गया है।पालिकाध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत ने कहा कि कहा कि कस्बे के सर्व समाज की बैठक में निर्णय लिया है कि क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार नही होने देंगे।सभी संगठित होकर पीने के पानी के लिए ज्ञापन देकर व मंत्रियों से मिलकर समस्या से अवगत करवा पानी की मांग रखी जाएगी। अन्यथा कस्बे से होकर पाइप लाइन नही जाने दी जाएगी।

Related Articles