नवलगढ़ में भगतसिंह पार्क में वृक्षारोपण, “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत हुआ आयोजन
नवलगढ़ में भगतसिंह पार्क में वृक्षारोपण, "एक वृक्ष माँ के नाम" अभियान के तहत हुआ आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अमर शहीद भगत सिंह विचार मंच एवं राजस्थान पेंशनर समाज नवलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में भगतसिंह पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के तहत पार्क परिसर में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पितराम कालेर, गंगाधर सुंडा, सचिव सुरेश कुमार जांगिड़, सीताराम पारीक, ओमप्रकाश आर्य, वेदप्रकाश बोयल, रामनाथ सिंह, सुरेन्द्र ख्यालिया, प्रभु दयाल (पूर्व मैनेजर), भूराराम पूनिया, संत कुमार जांगिड़, लक्ष्मण स्वामी, श्यामलाल कालेर, राहुल शर्मा, कृष्णा शर्मा, विनोद देवी, ओमप्रकाश सैन, गिरधारीलाल महला, अमरचंद धींवा, बलदेव सिंह थोरी, कालूराम झाझड़िया, रामसिंह दुल्लड़, नागर मल बलौदा, सुभाषचंद्र गिरदावर, चौथमल सौकरिया, नरोत्तमलाल कालेर, शीशराम डूडी, जेपी कड़वासरा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान दो नए पेंशनर्स शिशपाल सिंह कुलहरि व रामसिंह दुल्लड़ को राजस्थान पेंशनर समाज की ओर से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता का संदेश दिया गया और वृक्षारोपण को सामाजिक दायित्व बताया गया।