चोबीस कोस परिक्रमा को लेकर प्रधान दिनेश सुंडा की बड़ी बैठक, स्वच्छता व विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त
चोबीस कोस परिक्रमा को लेकर प्रधान दिनेश सुंडा की बड़ी बैठक, स्वच्छता व विकास कार्यों में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : आगामी चोबीस कोस परिक्रमा की तैयारियों को लेकर पंचायत समिति नवलगढ़ के प्रधान दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में सोमवार को ग्राम पंचायत लोहागर्ल में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोहागर्ल, चिराना, पहाड़िला व रामपुरा पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
प्रधान सुंडा ने परिक्रमा मार्गों की साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, शौचालय निर्माण, विश्रामगृह और अन्य सुविधाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांवों की स्वच्छता और व्यवस्थाएं सुधारना केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा का कार्य है।
बैठक के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए। प्रधान सुंडा ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करेगा और ग्रामीण हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।
बैठक में विकास अधिकारी रितेश सांखला, सहायक विकास अधिकारी बलबीर ढाका, सहायक अभियंता नरेंद्र सिंह, ब्लॉक समन्वयक सुनील महला, थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव, सरपंच लोहागर्ल जगमोहन, चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह, रामपुरा सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह कल्याण, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुल्हारी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।