बाइक सवार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को मारी टक्कर:गंभीर घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, अभी तक दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट
बाइक सवार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को मारी टक्कर:गंभीर घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, अभी तक दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट

चूरू : चूरू के रतनगढ़ में तापड़िया मंदिर के पास एक बाइक सवार ने पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में व्यक्ति घायल हो गया। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। मावलियों का मोहल्ला निवासी विशाल सुंदरिया (45) सड़क पार कर रहा था। तभी घंटाघर की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विशाल सड़क पर गिर गया। हादसे का पूरा दृश्य घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल विशाल को निजी वाहन से सरकारी जालान अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने उसका प्राथमिक इलाज किया। विशाल की हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अभी तक इस हादसे का पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।