ब्लैकमेल कर महिला से तीन साल तक रेप:नहाते समय बनाए अश्लील फोटो-वीडियो; पति के रिश्तेदार ने ही किया दुष्कर्म
ब्लैकमेल कर महिला से तीन साल तक रेप:नहाते समय बनाए अश्लील फोटो-वीडियो; पति के रिश्तेदार ने ही किया दुष्कर्म
सीकर : सीकर जिले में 32 साल की महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। युवक ने पहले तो महिला की न्यूड फोटो बनाई, इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके रेप किया। युवक ने महिला के गहने और रुपए भी ले लिए। साथ ही फोटो और वीडियो शेयर करने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ब्लैकमेल कर महिला से रेप
इस संबंध में 32 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया है कि उसके पति का रिश्तेदार उनके घर आता-जाता रहता था। राकेश कुमार ने चोरी छिपकर नहाते समय उसके न्यूड फोटो बना लिए। इसके बाद उन फोटो को शेयर करने की धमकी देकर महिला के साथ करीब 3 साल में कई बार रेप किया।
गहने और रुपए भी हड़पे
आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो उसके पति को भी भेज दिए। ब्लैकमेल करके महिला से रुपए और गहने भी ले लिए। जब महिला उसका विरोध करती तो वह उसके फोटो और वीडियो को शेयर करने की धमकी देता था। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।