गंदे पानी से परेशान ग्रामीण 13 को करेंगे प्रदर्शन:बोले- 386 करोड़ के बजट से कोई काम नहीं हुआ, आंदोलन की चेतावनी दी
गंदे पानी से परेशान ग्रामीण 13 को करेंगे प्रदर्शन:बोले- 386 करोड़ के बजट से कोई काम नहीं हुआ, आंदोलन की चेतावनी दी

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर के नानी चौराहा और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गंदे पानी की निकासी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं। इस समस्या को लेकर सोमवार को नानी चौराहे पर सरपंचों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की अहम बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि 13 अगस्त को नानी चौराहे पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही 6 अगस्त को सिहोट बड़ी में रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष विरोध किया जाएगा।

नानी सरपंच मोहन बाजिया ने बताया- सीकर शहर का गंदा पानी नानी चौराहा और आस-पास के गांवों में बह रहा है, जिससे ग्रामीण नर्क का जीवन जीने को मजबूर हैं। सड़कों पर गंदा पानी बहने से रास्ते जर्जर हो चुके हैं, और लोगों को अपने घरों तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले 15 साल से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से सिर्फ घोषणाएं हो रही हैं। हाल ही में 386 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत होने के बावजूद धरातल पर कोई काम शुरू नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। बैठक में मांग की गई कि गंदे पानी की निकासी के लिए स्थायी योजना तुरंत लागू की जाए और सीकर शहर के गंदे पानी को ग्रामीण क्षेत्रों की ओर मोड़ने पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।