जलदाय विभाग की लापरवाही से खतरे में स्कूली बच्चे:लीकेज ठीक करने के बाद खड्डा नहीं भरा, स्कूल बस का टायर फंसा; बड़ा हादसा टला
जलदाय विभाग की लापरवाही से खतरे में स्कूली बच्चे:लीकेज ठीक करने के बाद खड्डा नहीं भरा, स्कूल बस का टायर फंसा; बड़ा हादसा टला

चूरू : चूरू में जलदाय विभाग की लापरवाही से शनिवार को स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया। विभाग ने सड़क किनारे लीकेज तो ठीक कर दिया, लेकिन उसके बाद खड्डे को मिट्टी से भरना भूल गए। गांव घंटेल में शनिवार सुबह एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी। उस समय बारिश भी हो रही थी। सड़क पर पानी होने के कारण बस ड्राइवर को गड्ढे का पता नहीं चला और बस का पिछला टायर गड्ढे में चला गया। इससे बस टेढ़ी हो गई।
गनीमत रही कि बस सड़क किनारे लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर से नहीं टकराई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सुबह के समय गांव के लोग स्टैंड पर खड़े थे, जो तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। गांव घंटेल निवासी रिटायर्ड एसआई गोवर्धनदास स्वामी ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क पर जलदाय विभाग की लाइन में लीकेज हो रखा था। काफी शिकायतों के बाद विभागीय कर्मचारियों ने लीकेज को ठीक किया, लेकिन गड्ढे को भरना भूल गए। स्वामी ने बताया कि करीब एक माह से विभाग को इन गड्ढों को भरने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।