एआई और रोबोटिक्स कार्यशाला में ग्रामीण छात्रों ने दिखाई प्रतिभा:जीणी के सरकारी स्कूल के बच्चों ने बनाए स्मार्ट स्ट्रीट लाइट और ब्लाइंड स्टिक जैसे प्रोजेक्ट
एआई और रोबोटिक्स कार्यशाला में ग्रामीण छात्रों ने दिखाई प्रतिभा:जीणी के सरकारी स्कूल के बच्चों ने बनाए स्मार्ट स्ट्रीट लाइट और ब्लाइंड स्टिक जैसे प्रोजेक्ट

पिलानी : पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, जीणी में बेंगलुरु के स्टार्टअप ब्रिक्स एजुकेशन द्वारा तीन दिवसीय नवाचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को तकनीक और प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षण से जोड़ना था। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने स्मार्ट स्ट्रीट लाइट, ब्लाइंड स्टिक और रडार सिस्टम जैसे रियल-लाइफ प्रोजेक्ट्स पर काम किया। प्रशिक्षण में बच्चों ने तकनीकी कौशल के साथ-साथ टीमवर्क और समस्या-समाधान की क्षमता भी विकसित की। ब्रिक्स एजुकेशन के मेंटर्स आर्यन जाखड़, अध्ययन गुप्ता और पुष्पेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। आर्यन जाखड़ ने बताया कि उनका लक्ष्य सिर्फ अच्छे प्रोग्रामर बनाना नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सोचने वाले नवोन्मेषक तैयार करना है। उनके अनुसार संस्कृति और तकनीक का मेल ही भविष्य की शिक्षा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य सुनीता कंवर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रामीण विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यशाला के समापन पर विद्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने अपने प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए और उन्हें स्टार्टअप की ओर से प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।