कार और बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत:एक की आधी गर्दन कटी, मौके पर दम तोड़ा; कार ड्राइवर बोला- अचानक सामने आए, मैं नहीं संभल पाया
कार और बाइक में टक्कर, दो युवकों की मौत:एक की आधी गर्दन कटी, मौके पर दम तोड़ा; कार ड्राइवर बोला- अचानक सामने आए, मैं नहीं संभल पाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
पिलानी : झुंझुनूं जिले में एक कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार एक युवक की आधी गर्दन कट गई। वहीं दूसरे युवक के शरीर पर कई गहरे कट लग गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस मंगवाकर चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद झुंझुनूं रेफर कर दिया गया। लेकिन झुंझुंनूं पहुंचने से पहले ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। ये हादसा शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे, पिलानी कस्बे के चिड़ावा रोड पर हुआ।
पिलानी से चिड़ावा जा रहे थे दोनों युवक
पिलानी थाने के हैड कांस्टेबल महावीर सिंह ढाका ने बताया- घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इकतावरपुरा निवासी लोकेश सिंह शेखावत अपनी कार से चिड़ावा से पिलानी की तरफ जा रहा था। दूसरी ओर से डुलानिया के रहने वाले मुकेश(20) और संदीप() अपनी बाइक से पिलानी से चिड़ावा की ओर आ रहे थे।

करीब 12:30 बजे श्रीधर युनिवर्सिटी से थोड़ा आगे देवरोड़ की तरफ कार और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक सड़क पर ही गिर गए। वहीं कार बेकाबू होकर सड़क किनारे एक खेत में घुस गई। इस हादसे में बाइक सवार संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मुकेश ने इलाज के लिए झुंझुनूं ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं कार ड्राइवर लोकेश सिंह को मामूली चोटें आईं हैं।
मुकेश और संदीप मजदूरी करते थे। दोनों ही अविवाहित थे। मुकेश के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, घर पर मां और एक भाई है। वहीं संदीप के घर पर मां और पिता के अलावा एक भाई है। पिता रिशाल सिंह भी खेती मजदूरी करते हैं।

कार सवार युवक भी हुआ घायल
कार ड्राइवर लोकेश सिंह ने बताया- बाइक सवार युवक अचानक कार के सामने आ गई। इस वजह से मैं संभल नहीं पाया और ये हादसा हो गया।
झुंझुनूं मॉर्च्युरी में रखे गए हैं शव
घटना के बारे में मुकेश और संदीप के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। मृतक संदीप का शव चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। मुकेश का शव बीडीके जिला अस्पताल, झुंझुनूं की मॉर्च्युरी में रखा गया है। परिजनों के पहुंचने पर शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।