[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

नकली शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई

आबकारी विभाग की टीम ने लोसल के सामी गांव की रोही में एक खेत में बने कमरे में दबिश देकर पकड़ा नकली शराब का कारखाना

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

सीकर : सीकर जिले के लोसल थाना इलाके के सामी गांव में आबकारी विभाग की टीम में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मुखबीर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण देवेंदा के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने सामी गांव में एक किराए पर लिए गए खेत में बने कमरे में छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली शराब की खेप, स्प्रिट, खाली पव्वे ढक्कन, ढक्कन पैकिंग मशीन व विभिन्न ब्रांड के हॉलमार्क जब्त किए हैं। फिलहाल आबकारी विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में छुट्टी हुई है। जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मीनारायण देवेन्दा ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध और हथकड़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के दौरान मुखबिर व नजदीकी नागौर जिले के आबकारी अधिकारी से सूचना मिली थी कि लोसल थाना इलाके के सामी गांव की रोही में अवैध शराब बनाने का कारखाना चल रहा है। कारखाने को राजू बावरी नाम का व्यक्ति एक खेत को किराए पर लेकर खेत में बने एक कमरे में अवैध रूप से नकली शराब बनाने के कारखाने में चला रहा है। सूचना पर आबकारी विभाग की ओर से रेकी करवाई गई और सूचना पुख्ता होने पर आज आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने दबीश दी गई। इस दौरान खेत में बने मकान में करीब 10 हजार खाली पव्वे मिले जो अलग-अलग ब्रांड के हैं।

इसके अलावा अलग-अलग कैन में 200 लीटर स्प्रिट, नकली शराब के 6 कार्टून मिले जिसमें 288 पव्वे, एक पव्वा सीलिंग मशीन, हॉलमार्क और विभिन्न ब्रांड के करीब 10 हजार पव्वे के ढक्कन सहित गेट के कार्टून भी मिले हैं। पूरे मामले की जांच विभाग के अधिकारी महेश मील द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान पता लगाया जा रहा है कि आरोपी कौन-कौन है और स्प्रिट कहां से लाई गई थी और कहा सप्लाई होनी थी। पूरे मामले की जांच पड़ताल कर पूरी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles