[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कल से गिराई जाएंगी शहर की जर्जर इमारतें, 9 इमारतों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किए गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कल से गिराई जाएंगी शहर की जर्जर इमारतें, 9 इमारतों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किए गए

कल से गिराई जाएंगी शहर की जर्जर इमारतें, 9 इमारतों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा किए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : बारिश के मौसम में जर्जर इमारतों के गिरने से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा आदेश पारित कर प्रत्येक शहर में ऐसी इमारतों को चिन्हित कर गिराए जाने के आदेश पारित किए गए थे।

इस आदेश की पालना में चिड़ावा शहर की नौ इमारतों को चिन्हित किया गया है। नगरपालिका चिड़ावा के कार्यवाहक सफाई निरीक्षक दीपक जांगिड़ ने बताया कि शहर में ऐसी नौ इमारतों को चिन्हित किया गया है जो हादसे का कारण बन सकती है। इन सभी इमारतों पर दो दिन पहले नोटिस चस्पा कर दिए गए थे। कल शनिवार को नोटिस की मियाद खत्म हो जाने पर कल से इन इमारतों को जमींदोज करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी।

नगरपालिका मंडल चिड़ावा ने स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर को पत्र लिखकर क्षेत्र में स्थित खतरनाक भवनों की सूची भेजी है। इन भवनों को असुरक्षित घोषित करते हुए इन पर उचित कार्यवाही की सिफारिश की गई है।

इन भवनों में वार्ड 18 में सुलतानियाँ हवेली, मेन मार्केट रोड, सेहीरामका की हवेली, चिड़ावा कॉलेज रोड, शांति नर्स के मकान के पास स्थित हवेली वार्ड 19 में डाकोता का मोहल्ला, जुमा मस्जिद के पास स्थित मकान, वार्ड 25 प्रेम / भानीराम का मकान, वार्ड 27 में मोहनलाल / विनोद कुमार सहल का मकान, पूनियां काम्प्लेक्स के पास, वार्ड 30 गौशाला के पीछे स्थित हवेली, शनि मंदिर के पास स्थित मकान तथा वार्ड 38 में तामोर गौड़ की हवेली शामिल हैं।

Related Articles