खेतड़ी में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: खनन माफिया और स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता, वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर योजना को बताया लूट का अड्डा
खेतड़ी में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, अवैध खनन चरम पर, प्रशासन मौन:पूर्व मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड कार्यालय के बाहर शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा पूर्व ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खनन माफिया, स्मार्ट मीटर, बिजली कटौती और कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि खेतड़ी क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी खनिजों की खुलेआम लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन चरम पर है और प्रशासन पूरी तरह मौन बना हुआ है। भाजपा सरकार ने खनन माफियाओं को खुली छूट दे रखी है, जिससे क्षेत्र का पर्यावरण और आमजन दोनों को भारी नुकसान हो रहा है।
डॉ. सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना जनता की जेब पर डाका डालने जैसी है। पहले से महंगाई की मार झेल रही जनता अब अनावश्यक बिजली कटौती और बढ़े हुए बिलों से परेशान है। वक्ताओं ने स्मार्ट मीटर योजना को लूट का अड्डा बताया और इसे बंद करने की मांग की। डॉ. सिंह ने कहा कि पिछली सरकार में उन्होंने खेतड़ी के लिए रीको मंजूर करा तत्कालीन मुख्यमंत्री से 100 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए थे, लेकिन डेढ़ साल बाद भी रीको का काम आगे नहीं बढ़ा। इससे खेतड़ी का विकास रुक गया। यही हाल वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का है, जो डेढ़ साल से बंद है, जिससे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा। कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना को कांग्रेस सरकार की ऐतिहासिक योजना बताते हुए कहा गया कि भाजपा सरकार ने उस पर भी काम रोक दिया। धरना प्रदर्शन के बाद डॉ. जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई, स्मार्ट मीटर योजना को बंद करने, बिजली कटौती पर नियंत्रण और आवारा पशुओं की समस्या के समाधान की मांग की गई।
कार्यक्रम के अंत में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोकुलचंद सैनी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि जब तक सरकार जनता की समस्याओं का समाधान नहीं करेगी, कांग्रेस इसी तरह संघर्ष करती रहेगी।
डॉ. सिंह ने खेतड़ी के अधिकारियों से मांग की कि पंचायत चुनाव से पहले तैयार होने वाली वोटर लिस्ट में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी बरतें। खेतड़ी में किसी तरह का वोटर लिस्ट घोटाला ना करें। इस प्रदर्शन से कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहीं प्रधान मनीषा गुर्जर और उनके समर्थकों ने दूरी बनाई रखी। डॉ.जितेंद्र ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि सरकार चाहे किसी की हो, उनकी बात का सम्मान हर सरकार करेगी।
धरना प्रदर्शन में पूर्व प्रधान बजरंग सिंह चारावास,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बलराम गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष द्वितीय रामावतार सैनी,महावीर प्रसाद तोगड़िया,चंदगी राम सैनी,सभाचंद जाखड़, नासिर हुसैन, हवासिंह, अमिचंद, राजेंद्र प्रसाद यादव, महेंद्र काजला, सतवीर महराणिया, अशोक शर्मा, शीशराम मानोता, राजेश गाडराटा, अनूप पटेल, विनोद सोनी,सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।