[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डाबला से खेतड़ी, सिंघाना होते हुए चिड़ावा तक अतिशीघ्र नई रेल लाइन बिछाई जाए – बृजेंद्र सिंह ओला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डाबला से खेतड़ी, सिंघाना होते हुए चिड़ावा तक अतिशीघ्र नई रेल लाइन बिछाई जाए – बृजेंद्र सिंह ओला

डाबला से खेतड़ी, सिंघाना होते हुए चिड़ावा तक अतिशीघ्र नई रेल लाइन बिछाई जाए – बृजेंद्र सिंह ओला

झुंझुनूं : झुंझुनूं लोकसभा से सांसद माननीय बृजेंद्र सिंह ने आज लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत डाबला (जिला सीकर) से खेतड़ी, सिंघाना होते हुए चिड़ावा तक नई रेलवे लाइन बिछाने के मामले को लोकसभा में उठाया। सांसद महोदय ने कहां कि डाबला में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) का एक महत्वपूर्ण केंद्र है, लेकिन झुंझुनूं जिले के खेतड़ी, सिंघाना, चिड़ावा, झुंझुनूं जैसे औद्योगिक एवं व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कस्बे इस कॉरिडोर से सीधे रेल मार्ग से नहीं जुड़े हैं।

सांसद ओला ने कहा कि पूर्व में डाबला से खेतड़ी, सिंघाना तक हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की मीटर गेज रेलवे लाइन संचालित थी, जो अब बंद हो चुकी है। यह पूरी भूमि पहले से ही रेलवे की है, जिससे भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता न्यूनतम होगी और प्रस्तावित ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 70 किलोमीटर की होगी। सांसद महोदय ने रेल मंत्री से मांग की है कि डाबला–खेतड़ी–सिंघाना–चिड़ावा तक नई रेलवे लाइन अतिशीघ्र बिछाई जाए।

सांसद ओला ने कहा कि खेतड़ी में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड देश के नौ मिनी नवरत्न उपक्रमों में से एक है। यदि इन क्षेत्रों को नई रेल लाइन के माध्यम से DFC से जोड़ा जाता है, तो इससे न केवल उद्योगों को सस्ता, सुलभ और तेज परिवहन मिलेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास, व्यापारिक गतिविधियों और रेलवे के मालभाड़ा राजस्व में भी वृद्धि होगी। साथ ही झुंझुनूं जिले के हजारों नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

Related Articles