सीकर में जर्जर भवनों को चिह्नित करके तोड़ा जा रहा:नगर परिषद ने जर्जर बरामदा गिराया; बारिश के सीजन में गिरने का खतरा था
सीकर में जर्जर भवनों को चिह्नित करके तोड़ा जा रहा:नगर परिषद ने जर्जर बरामदा गिराया; बारिश के सीजन में गिरने का खतरा था

सीकर : सीकर शहर में आज नगर परिषद के द्वारा कलेक्ट्रेट के पास एलआईसी ऑफिस की गली में भवन का जर्जर बरामदा गिराया गया। आज दोपहर में जेसीबी की मदद से बरामदे को गिराया गया। नगर परिषद कमिश्नर शशिकांत शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बारिश के सीजन में जर्जर इमारतों के गिरने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जर्जर भवनों को चिह्नित करके तोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में आज एलआईसी ऑफिस की गली में भवन के जर्जर बरामदे को गिराया गया है। कमिश्नर ने बताया कि बरामदा काफी जर्जर हालत में था। जिसकी पट्टियां भी काफी ज्यादा क्षतिग्रस्त थी। भवन बंद रहता था,ऐसे में लोग इस बरामदे के नीचे बैठते थे। ऐसे में बारिश के सीजन में इसके गिरने का खतरा था। आज जेसीबी की मदद से इसे तोड़ा गया है। आगे भी जर्जर भवनों को गिराने का अभियान जारी रहेगा।