[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहली बारिश में ही धंसने लगा झुंझुनूं बाइपास:गुणवत्ता पर उठे सवाल, 5 मिमी बारिश भी नहीं झेल पाया हाईवे, लोगों में आक्रोश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पहली बारिश में ही धंसने लगा झुंझुनूं बाइपास:गुणवत्ता पर उठे सवाल, 5 मिमी बारिश भी नहीं झेल पाया हाईवे, लोगों में आक्रोश

पहली बारिश में ही धंसने लगा झुंझुनूं बाइपास:गुणवत्ता पर उठे सवाल, 5 मिमी बारिश भी नहीं झेल पाया हाईवे, लोगों में आक्रोश

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में यातायात के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए बनाए जा रहे NH 11 के नए बाईपास की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। अभी इसका निर्माण कार्य पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है और न ही इसका उद्घाटन हुआ है, लेकिन हल्की सी बारिश में ही इसकी पोल खुल गई है।

भीमसर गांव के पास बाइपास का एक हिस्सा कमजोर साबित हुआ, जहां सड़क के किनारे की मिट्टी बह गई। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और निर्माण में लापरवाही बरती गई है।

बारिश की पहली फुहार में ही धंसने लगा झुंझुनूं बाईपास
बारिश की पहली फुहार में ही धंसने लगा झुंझुनूं बाईपास

पहली बारिश और बह गई मिट्टी

हल्की बारिश के कुछ ही घंटों बाद बाईपास के किनारों से मिट्टी बहने लगी। पुल को सपोर्ट देने के लिए भरी गई मिट्टी भी धंस गई। स्थानीय निवासी अरुण कुमार ने बताया-अभी तो सिर्फ करीब पांच एमएम बारिश हुई थी, और बाइपास की मिट्टी बह गई। सोचिए, अगर तेज बारिश हो तो क्या होगा?

ग्रामीणों में इस बात को लेकर भारी आक्रोश है कि यह बाईपास अभी पूरी तरह तैयार भी नहीं है, लेकिन इसकी हालत अभी से खराब होने लगी है। सड़क किनारे लगी रेलिंग के नीचे की मिट्टी भी बह गई, जिससे सड़क की नींव कमजोर हो गई है।

घटिया सामग्री और लापरवाही का आरोप

स्थानीय निवासियों का कहना है कि निर्माण के दौरान ठेकेदार ने कई जरूरी प्रक्रियाओं को नजरअंदाज किया। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क के किनारे की मिट्टी को मजबूती देने के लिए जरूरी लेयरिंग और समतलीकरण नहीं किया गया। पुल के नीचे की भराई में भी घटिया मिट्टी का इस्तेमाल किया गया।

गुणवत्ता पर उठे सवाल, 5 मिमी बारिश भी नहीं झेल पाया हाइवे, लोगों में आक्रोश
गुणवत्ता पर उठे सवाल, 5 मिमी बारिश भी नहीं झेल पाया हाइवे, लोगों में आक्रोश

रमेश ने कहा-ऊपर से देखकर लगता है कि सड़क तैयार है, लेकिन अंदर से पूरा खोखला काम किया गया है। बारिश ने सबकी आंखें खोल दी हैं।

ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार को घटिया मोरंग, गिट्टी और मिट्टी के इस्तेमाल की शिकायत की थी, लेकिन उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। आरोप है कि ठेकेदार ने मिट्टी को बस जैसे-तैसे भरकर ऊपर से ढलाई कर दी, जिससे वह हल्की बारिश में ही धंस गई।

NH 11 और झुंझुनूं बाइपास

यह बाइपास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 (NH 11) का हिस्सा है, जो जैसलमेर से शुरू होकर हरियाणा के रेवाड़ी तक जाता है। यह हाईवे राजस्थान के कई महत्वपूर्ण शहरों से होकर गुजरता है।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 11 (NH 11): यह हाईवे जैसलमेर से शुरू होकर बीकानेर, फतेहपुर, मंडावा, झुंझुनूं, चिड़ावा, सिंघाना होते हुए रेवाड़ी तक जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य जैसलमेर और दिल्ली के बीच यात्रा को आसान बनाना है।
  • झुंझुनूं बाइपास: यह बाईपास झुंझुनूं शहर के बाहर से होकर गुजरता है और शहर के अंदर यातायात के दबाव को कम करने के लिए बनाया गया है। इसकी लंबाई लगभग 13 किलोमीटर है।
  • निर्माण कार्य: यह बाईपास NH 11 का ही एक हिस्सा है। इसके निर्माण में एक बड़ा हिस्सा एलिवेटेड (ऊपर से) बनाया जा रहा है और कई ओवरब्रिज भी बनाए गए हैं। इस बाईपास के बनने के बाद दिल्ली जाने में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।

Related Articles