पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में घुसा चोर :मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में लोहे की रॉड लेकर आया,3 कमरों में घुसा
पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में घुसा चोर :मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में लोहे की रॉड लेकर आया,3 कमरों में घुसा

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। बीती रात सीकर के दादिया थाना इलाके में एक नकाबपोश बदमाश पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम में घुस गया। यहां उसने तीन कमरों में जाकर सामान चेक किया। लेकिन उसे कुछ नहीं मिला। इसके बाद बदमाश ने पूर्व सांसद की गाड़ी में रखा कुछ सामान भी चुराया।
सुबह जब आश्रम में रहने वाले स्टाफ और पूर्व सांसद को चोरी का पता चला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद दादिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चोर सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुआ है। जिसके आधार पर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना रात करीब 2:58 की है। मुंह पर कपड़ा लगाकर और हाथ में लोहे की रॉड लेकर एक चोर मुख्य दरवाजे के पास से आश्रम में घुसा। जो पहले आश्रम में बने कमरों की तरफ गया। यहां उसने तीन कमरों में जाकर सामान चेक किया लेकिन उसे कुछ भी मिला। इसके बाद बदमाश यज्ञशाला की तरफ गया। वहां भी उसे कुछ नहीं मिला। ऐसे में चोर ने वहां पास ही खड़ी एक बाइक को भी स्टार्ट करने का प्रयास किया लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद बदमाश ने पूर्व सांसद की गाड़ी में रखा सामान चुरा लिया।
चोरी की वारदात करने के बाद बदमाश आश्रम के सामने बने खेल मैदान की तरफ गया। वहां मुख्य दरवाजे के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसा और वहां से फरार हो गया। चोरी किया हुआ कुछ सामान भी चोर सामने मैदान में डालकर चला गया। पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती का आश्रम सीकर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर दिल्ली जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे है। यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। बावजूद इसके चोर रात के समय अंदर घुसा। रात को जिस दौरान वारदात हुई उस वक्त पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती अपने कमरे में कुंडी लगाकर सोए हुए थे।


मामले में दादिया थानाधिकारी अशोक कुमार झाझड़िया का कहना है कि फिलहाल घटना के बाद मौका मुआयना करके चोर की तलाश शुरू कर दी गई है।