[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जलभराव से परेशान लोगों ने किया सुजानगढ़ सभापति का घेराव:नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, चापटिया तलाई की पानी निकासी लाइन डबल करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

जलभराव से परेशान लोगों ने किया सुजानगढ़ सभापति का घेराव:नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, चापटिया तलाई की पानी निकासी लाइन डबल करने की मांग

जलभराव से परेशान लोगों ने किया सुजानगढ़ सभापति का घेराव:नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन, चापटिया तलाई की पानी निकासी लाइन डबल करने की मांग

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ के वार्ड नंबर 49 भोजलाई बास के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में नगर परिषद पहुंचे। उन्होंने जलभराव की समस्या को लेकर सभापति नीलोफर गोरी का घेराव किया। क्षेत्र की महिलाओं ने सभापति को अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने कहा कि हर बरसात के बाद उनकी गलियों और घरों में पानी भर जाता है। इससे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। पानी लंबे समय तक नहीं निकलता है। इससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल जाती है और बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।

नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने कहा कि चापटिया तलाई में छोड़े जाने वाले नालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन यहां से पानी निकालने वाली लाइन की क्षमता कम है। इस कारण तलाई ओवरफ्लो हो जाती है और पानी गलियों और घरों में घुस जाता है। उन्होंने तलाई के पानी की निकासी के लिए 10 इंच की एक और लाइन डालने की मांग की। सभापति ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा। सभापति ने कमिश्नर मघराज डूडी की मौजूदगी में कहा कि एक और लाइन डालकर डबल करने के लिए जल्द ही एस्टीमेट बनवाकर टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि सुजानगढ़ के लिए 25 करोड़ की ड्रेनेज योजना पिछली सरकार में पास हुई थी।

अभी इसके वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुए हैं। अगर जल्द वर्क ऑर्डर जारी हो गए तो चापटिया तलाई क्षेत्र को इस योजना में शामिल कर समाधान कर दिया जाएगा। इस प्रदर्शन में भाजपा नेता कमल दाधीच, श्याम स्वर्णकार, सुरेन्द्र प्रजापत, सुनील प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, वेदप्रकाश जांगिड़, राजकुमार बोहरा, भीकम चंद जोशी, नौरंग बुगालिया, जानू भाटी, मुमताज खान, भावना स्वामी, कंचन प्रजापत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles