[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजलदेसर में बिजली के जेईएन ऑफिस का बरामदा ढहा:कर्मचारियों के ऑफिस में होने के दौरान हुआ हादसा, बड़ी दुर्घटना टली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजलदेसर में बिजली के जेईएन ऑफिस का बरामदा ढहा:कर्मचारियों के ऑफिस में होने के दौरान हुआ हादसा, बड़ी दुर्घटना टली

राजलदेसर में बिजली के जेईएन ऑफिस का बरामदा ढहा:कर्मचारियों के ऑफिस में होने के दौरान हुआ हादसा, बड़ी दुर्घटना टली

चूरू : चूरू के राजलदेसर में जोधपुर विद्युत वितरण निगम (जेईएन) ऑफिस के आगे बना बरामदा आधी रात के बाद हुई बारिश के दौरान अचानक ढह गया। हादसे के समय कर्मचारी ऑफिस के अंदर काम कर रहे थे। सौभाग्य से बरामदे में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसे की आवाज सुनकर ऑफिस में मौजूद कर्मचारी घबरा गए। उन्होंने तुरंत बाहर भागकर अपनी जान बचाई और सुरक्षित बाहर निकले। सूचना मिलते ही भाजपा मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। डिस्कॉम ऑफिस के सहायक अभियंता पंकज सिंह ने बताया कि यह इमारत काफी पुरानी थी, लेकिन इसके गिरने की कोई आशंका नहीं थी। उन्होंने बताया कि आधी रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है।

ऑफिस के पास ही रेलवे स्टेशन है। जहां से कई सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरती हैं। हादसे के समय कर्मचारी कार्यालय में ही काम कर रहे थे। आवाज सुनने के बाद उन्हें बाहर बुलाया गया। इस घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। इसके बाद उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Related Articles