खेतड़ी क्षेत्र के 9 स्कूलों के नवीनीकरण को मंजूरी:81.50 लाख रुपए होंगे खर्च, जयसिंह स्कूल के लिए 14 लाख आवंटित
खेतड़ी क्षेत्र के 9 स्कूलों के नवीनीकरण को मंजूरी:81.50 लाख रुपए होंगे खर्च, जयसिंह स्कूल के लिए 14 लाख आवंटित
खेतड़ी : झालावाड़ जिले में स्कूल हादसे के बाद अब स्कूलों के नवीनीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में नौ स्कूलों की मरम्मत के लिए 81.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि इस राशि में खेतड़ी कस्बे की ऐतिहासिक जयसिंह स्कूल के लिए 14 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। राजकीय स्कूल मेहाड़ा जाटुवास को 13 लाख रुपए और राजकीय प्राइमरी स्कूल करमाड़ी के लिए 6.50 लाख रुपए मिलेंगे।
इसके अलावा राजकीय अपर प्राइमरी स्कूल भजनावाली, खरखड़ा, कुम्हारों की ढाणी, श्योलपुरा, लगरियावाली और उरजनवाला में प्रत्येक स्कूल के लिए 8-8 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य होगा। विधायक ने ये भी बताया कि श्रीकृष्ण नगर में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन का निर्माण 4.13 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।
करमाड़ी की प्राइमरी स्कूल में कमरों की हालत जर्जर थी। इस कारण बच्चे भय के साए में पढ़ने को मजबूर थे। इसके विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया था। अब स्कूल भवन के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है।