[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस जुटी घटना की जांच में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस जुटी घटना की जांच में

पिलानी में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, पुलिस जुटी घटना की जांच में

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन

पिलानी : पिलानी कस्बे में सोमवार दोपहर करीब 4 बजे दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात पिलानी के उत्सव मैदान के सामने हुई, जहां एक लाल रंग की HR नंबर प्लेट वाली ब्रेजा कार अचानक रॉन्ग साइड से आकर सड़क के बीचों-बीच रुकती है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार रुकते ही वहां मौजूद एक युवक जान बचाने के लिए भागने लगता है। लेकिन कार से तीन युवक निकलते हैं और उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो जाते हैं। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। व्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है। अभी तक अपहृत युवक और ब्रेजा गाड़ी में आने वालो की पहचान और कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

यह अपहरण है या किसी आपसी रंजिश का परिणाम, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

Related Articles