झुंझुनूं की दीपिका शर्मा ने 20 किलोमीटर रेस वॉक मे स्वर्ण पदक से की शुरुआत
झुंझुनूं की दीपिका शर्मा ने 20 किलोमीटर रेस वॉक मे स्वर्ण पदक से की शुरुआत

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान एथलेटिक्स संघ एवं योगी स्टेडियम झुंझुनूं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंदर 23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आज स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुंझुनूं में उद्घाटन हुआ । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सुरेंद्र सिंह गुर्जर, महासचिव राजस्थान ओलंपिक संघ थे । समारोह की अध्यक्षता डॉ महेंद्र सिंह सोलंकी माननीय न्यायाधीश झुंझुनूं द्वारा की गई । देवनारायण गुर्जर सचिव राजस्थान एथलेटिक संघ, दुर्गा शंकर शर्मा अध्यक्ष फाइनेंस कमेटी, शंकरलाल बुनकर चीफ कोच, जयसिंह धनखड़ अंतरराष्ट्रीय अवार्डी, मनीराम नायक पूर्व खेल अधिकारी, संगीता योगी उपाध्यक्ष राजस्थान बॉक्सिंग संघ, कार्तिक शर्मा कोषाध्यक्ष राज.एथलीट संघ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे । अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं आयोजन सचिव सुभाष योगी एवं उनकी टीम द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर अतिथियों के साथ मां कामाख्या ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं आयोजन अध्यक्ष अघोरी बाबा शैलेंद्र नाथ ने प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन किया । शारीरिक शिक्षक प्रमोद पूनिया ने आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन उदघोषक मूलचंद झाझड़िया द्वारा किया गया ।
प्रथम दिवस के परिणाम निम्न अनुसार रहे
20000 मीटर रेस वॉक पुरुष में बाबूलाल जाट कोटा प्रथम, अभिजीत अजमेर द्वितीय, हिमांशु अलवर तृतीय, महिला वर्ग में दीपिका शर्मा झुंझुनूं प्रथम, संतोष भांभू बीकानेर द्वितीय, पूजा सुथार भीलवाड़ा तृतीय डिस्कस थ्रो पुरुष में सुमित कुमार चुरू प्रथम, सचिन चुरू द्वितीय, सुमित पूनिया चुरू तृतीय, महिला वर्ग में किरण चुरू प्रथम, प्रियांशी कुल्हार जयपुर द्वितीय, अंशु कुमारी चुरू तृतीय, 400 मीटर दौड़ पुरुष में अंकित कुमार कसवां प्रथम, राहुल द्वितीय, करण सिंह तृतीय, आयशा खानम कोटा प्रथम, रमा तंवर जोधपुर द्वितीय, सरोज कंवर चुरू तृतीय, हाई जंप पुरुष में श्याम सुंदर श्रीगंगानगर प्रथम, हिमांशु यादव अलवर द्वितीय, पुष्पेंद्र कुमार अलवर तृतीय महिला वर्ग में गर्विता राठौर अजमेर प्रथम, शोभा गवाड़िया नागौर द्वितीय, भावना झुंझुनूं तृतीय, 100 मीटर दौड़ पुरुष में तेज राठौड़ कोटा प्रथम, जैसन उदयपुर द्वितीय, वीरेंद्र प्रताप जयपुर तृतीय महिला वर्ग में कशिश चौमल जयपुर प्रथम, प्रीति चुरू द्वितीय, सबीना झुन्झुनू तृतीय, 5000 मीटर दौड़ पुरुष में गंभीर सिंह जैसलमेर प्रथम, धर्मराज जाट टोंक द्वितीय, आर्यन सैनी सीकर तृतीय महिला वर्ग में सुशीला प्रजापत नागौर प्रथम, टीना कुमारी भीलवाड़ा द्वितीय, मोनिका झुंझुनूं तृतीय।