बेरी भजनगढ़ में 220 के वी जीएसएस का लंबे समय से चल रहा था विवाद सुलझा ग्रामीण व प्रशासन में बनी समिति
बेरी भजनगढ़ में 220 के वी जीएसएस का लंबे समय से चल रहा था विवाद सुलझा ग्रामीण व प्रशासन में बनी समिति

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : सीकर जिले के बेरी भजनगढ़ गांव में 220 के वी जीएसएस का लंबे लंबे समय से चल रहा विवाद आज मंगलवारदोपहर 2:बजे ग्रामीण प्रशासन की लिखित सहमति से से सुलझा ज्ञात रहे बेरी भजनगढ़ गांव के महलाना जोहडा 220 के वी जीएसएस निर्माण कार्य हो रहा था काफी दिनों से ग्रामीणों व और प्रशासन के बीच नोक झोक चल रही थी आज गांव के गणमान्य व्यक्तियों मौजूदगी में लिखित में समझौता हुआ इस मौके पर प्रमुख व्यक्ति मौजूद रहे। जिसमें पूर्व सरपंच प्रभुसिंह शेखावत, पंचायत समिति सदस्य किरणकुमार मील, विजेंद्र काजला, लालचन्द गयाड गोरबंद होटल कर्णीसिंह आनंद सिंह चौहान मनोज सैनी काफी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य व्यक्तियों मौजूदगी में लिखित समझौता हुआ