कल संपूर्ण सुलताना बाजार रहेगा बंद, स्मार्ट मीटर विरोध में होगा पावर हाउस घेराव
कल संपूर्ण सुलताना बाजार रहेगा बंद, स्मार्ट मीटर विरोध में होगा पावर हाउस घेराव
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
चिड़ावा : स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ चल रहे विरोध को और मजबूती देने के लिए 30 जुलाई को सुलताना पावर हाउस का घेराव कर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। सुशील डांगी श्योपुरा ने बताया कि इस जनआंदोलन में सुलताना सहित आसपास के करीब 40 गांवों के लोग भाग लेंगे। आयोजन के समर्थन में सुलताना बाजार पूरी तरह से बंद रहेगा। आंदोलन से पहले जनसमर्थन जुटाने के लिए सभी गांवों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया है। इन सभाओं का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़, पंचायत समिति सदस्य उम्मेदसिंह धनखड़, सुरेश महला, राजा पुनिया और जयसिंह गुर्जर कर रहे हैं। इन जनसभाओं में ग्रामीणों को स्मार्ट मीटरों से होने वाली समस्याओं और इनके संभावित दुष्प्रभावों के बारे में बताया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को ग्रामीणों का भारी समर्थन मिल रहा है। लोगों का मानना है कि स्मार्ट मीटरों से बिजली बिलों में अनावश्यक बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आमजन परेशान है। कई गांवों में पंचायत स्तर पर भी इस मुद्दे पर चर्चा की गई और प्रस्ताव पारित कर विरोध दर्ज किया गया। आयोजकों का कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते स्मार्ट मीटर हटाने या उनकी जांच के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा। पावर हाउस घेराव के साथ ही जनसभा में आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।