पिलानी विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में मिला 66 लाख रुपये का बजट – राजेश दहिया के प्रयासों से मिली बड़ी उपलब्धि
पिलानी विधानसभा को शिक्षा के क्षेत्र में मिला 66 लाख रुपये का बजट - राजेश दहिया के प्रयासों से मिली बड़ी उपलब्धि

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : निरंजन सैन
पिलानी : पिलानी विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजस्थान सरकार ने 66 लाख रुपये के बजट को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। यह बजट क्षेत्र के 7 राजकीय विद्यालयों में भवन मरम्मत और आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने के लिए स्वीकृत किया गया है। यह उपलब्धि भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के निरंतर प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। इस बजट स्वीकृति के लिए दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में शिक्षा सदैव सर्वोपरि रही है। दहिया ने कहा कि पिलानी क्षेत्र में शिक्षा को लेकर लंबे समय से सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी। अब इस बजट के माध्यम से विद्यालयों में भवनों की मरम्मत के साथ-साथ विद्यार्थियों को बेहतर व सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।
जिन विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत हुआ है, उनकी सूची इस प्रकार है, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पीपली ₹11 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भगीना ₹11 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनगोठड़ी ₹11 लाख राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेरी ₹11 लाख, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नारी ₹6 लाख,राजकीय प्राथमिक विद्यालय, निजामपुरा ₹8 लाख, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, जोधा का बास ₹8 लाख, क्षेत्रवासियों व अभिभावकों ने भी इस घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए राजेश दहिया का आभार प्रकट किया और कहा कि इससे विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का माहौल और अधिक सकारात्मक व प्रेरणादायक बनेगा।