[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 मासूमों की मौत पर प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ भीम आर्मी भारत एकता मिशन विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 मासूमों की मौत पर प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ भीम आर्मी भारत एकता मिशन विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मुख्य मांग : शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किया जाए, मृतक बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ और घायल बच्चों को 50 लाख की सहायता और निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज्तर

झुंझुनूं : भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय विद्यालय में घटित शालगढ़ स्कूल हादसे में प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विकास आल्हा के नेतृत्व में अम्बेडकर पार्क में सभी बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा उसके बाद अंबेडकर पार्क झुंझुनूं से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा गया।

जिलाध्यक्ष विकास आल्हा ने बताया कि 30 जून को स्कूल भवन की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। यह हादसा सरकारी विद्यालयों की जर्जर हालत और भ्रष्ट तंत्र की देन है। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने, शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने और मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ की आर्थिक सहायता तथा सरकारी नौकरी देने की चार प्रमुख मांगे सरकार के समक्ष रखीं।

संगठन ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। भीम आर्मी संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना सांसद एड.चंद्रशेखर आजाद ने पूर्व में कई बार सरकारी विद्यालयों की हालत पर संसद में आवाज उठाई थी । ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष विकास आल्हा समेत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख मांगे:

दोषी अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किया जाए। मृतक बच्चों के परिजनों को 1 करोड़ की सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए। घायल बच्चों को 50 लाख की सहायता और निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए।

ये मौजूद रहे

प्रदर्शन में आसपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चंदेल, जिला संयोजक शहीद भगत सिंह विचार मंच एड. बजरंगलाल, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष रामानंद आर्य, विनय कटारिया, महेंद्र सिंह चारावास, सुधीर कुमार मेघवाल, कैप्टन मोहनलाल, मंडावा तहसील अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, मलसीसर तहसील अध्यक्ष योगेश टंडन, तहसील उपाध्यक्ष आश्चर्य कुमार, शुभकरण बसवाला चिड़ावा,सुमित कुमार, राजपाल, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष इंडाली विक्रम गर्वा, अशोक कुमार, अनुराग भारू मीडिया प्रभारी, अनिल कुमार, धर्मपाल सिंह डारा, सकील फौजी, नथमल चोपड़ा, मनोज बरवड़, नवीन सेठ शोभा का बास, दारासिंह मारिगसर, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles