पौधे हमारे जीवन का मूल आधार-कृष्णिया, नगर वन बी में समारोह पूर्वक मनाया 76 वां वन महोत्सव
पौधे हमारे जीवन का मूल आधार-कृष्णिया, नगर वन बी में समारोह पूर्वक मनाया 76 वां वन महोत्सव

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : तारानगर रोड़ स्थित नगर वन बी में 76वां वन महोत्सव रविवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक वीरेंद्र सिंह कृष्णिया थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक वन संरक्षक महेंद्र लेखला ने की। क्षेत्रीय वन अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि वन महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को रतननगर स्थित ग्रीन लंग्स पार्क में प्रभारी मंत्री द्वारा पौधा रोपण से किया गया। उन्होंने बताया कि वन महोत्सव के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाकर उनको सुरक्षित रखने और उनकी देखभाल की शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि अब जो पौधे लगाए उनकी सुरक्षा हम स्वयं करेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपवन संरक्षक वीरेंद्र सिंह कृष्णिया ने कहा कि पौधे ही हमारे जीवन का मूल आधार है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। अतः हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर इस दूषित पर्यावरण से मुक्त होना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में लोग पौधे लगाने की बजाय उसकी कटाई पर अत्यधिक ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चारों ओर दूषित पर्यावरण प्रदूषण और खान-पान हमारे शरीर के लिये घातक बनते जा रहे हैं। इसमें एकमात्र पौधे ही हमें शुद्ध ऑक्सीजन और शुद्ध वातावरण प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय वन अधिकारी दीपचंद यादव, सहायक वनपाल समुद्र सिंह, कृष्णा साहू, जोगेंद्र सिंह, वन संरक्षक गजेंद्र सिंह, बाबू खान, मुस्ताक खान, निरंजन, पर्यावरण प्रेमी सोहनलाल सैनी, बेगराज सहित स्काउट गाइड के विद्यार्थी और शहर वासी मौजूद थे।