[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएसआईआर-सीरी पिलानी में ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कार्यक्रम संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

सीएसआईआर-सीरी पिलानी में ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कार्यक्रम संपन्न

17 स्कूलों के 310 विद्यार्थियों ने लिया भाग, वैज्ञानिकों से संवाद कर पाई नई प्रेरणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

पिलानी : सीएसआईआर-सीरी पिलानी में 21 से 25 जुलाई तक ‘एक दिन वैज्ञानिक के रूप में’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अनुसंधान के वातावरण से परिचित कराना और विज्ञान के प्रति रुचि जगाना था। पांच दिवसीय आयोजन के तहत पिलानी व आसपास के 17 विद्यालयों के 310 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक सीरी पहुंचे। विद्यार्थियों ने अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का भ्रमण कर वैज्ञानिकों से संवाद किया और अनुसंधान प्रक्रिया को करीब से जाना। कार्यक्रम में प्रेरणादायी व्याख्यान भी आयोजित किए गए, जिसमें ‘विकसित भारत @2047’ की दिशा में विज्ञान की भूमिका पर चर्चा हुई। सीरी निदेशक डॉ. पी.सी. पंचारिया ने इसे छात्रों को नवाचार से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रमोद तंवर ने किया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ में दिए संदेश से प्रेरित होकर सीएसआईआर की ‘जिज्ञासा’ पहल के तहत आयोजित किया गया, जो विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच की ओर अग्रसर करता है।

Related Articles