[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीएम बोले- झालावाड़ हादसे में जिसकी भी लापरवाही, दंडित होगा:कांग्रेस केवल लूट और झूठ की राजनीति करती है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीएम बोले- झालावाड़ हादसे में जिसकी भी लापरवाही, दंडित होगा:कांग्रेस केवल लूट और झूठ की राजनीति करती है

सीएम बोले- झालावाड़ हादसे में जिसकी भी लापरवाही, दंडित होगा:कांग्रेस केवल लूट और झूठ की राजनीति करती है

सीकर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- झालावाड़ स्कूल हादसे में 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस मामले में जिला और राज्य स्तर पर कमेटी बनाई गई है। मामले में जिसकी भी लापरवाही हुई, उसे दंडित किया जाएगा। वे रविवार को सीकर में थे। उन्होंने सीकर के मंडावरा ग्राम पंचायत में शाली दादी का तालाब, शिव सागर में वन महोत्सव के तहत 11 हजार पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की।

इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभा को भी संबोधित किया। सभा में संबोधन से पहले झालावाड़ हादसे में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद सीएम ने कहा- झालावाड़ हादसे पर कहा कि इस मामले में जिसकी भी लापरवाही होगी, उसे दंडित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल लूट और झूठ की राजनीति करती है।

कार्यक्रम में वन मंत्री संजय शर्मा,विधायक गोरधन वर्मा,सुभाष मील सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वन मंत्री संजय शर्मा,विधायक गोरधन वर्मा,सुभाष मील सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

पहले राजस्थान में अकाल पड़ता था

उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही हैं। इस बात को हम सभी को याद रखना हैं। मां के नाम आप पेड़ लगाओगे, जब भी पेड़ के पास जाओगे तो आपकी मां की याद आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पहले अकाल पड़ता था, लेकिन पिछले साल से हमने कहीं भी ऐसा नहीं सुना कि अकाल पड़ा हो।

मानसून जुलाई की बजाय जून में आने लगा

अभी मानसून का सीजन बाकी है लेकिन इसके पहले ही प्रदेश में ऐसा कोई भी बांध नहीं होगा जिसमें पानी नहीं। राजस्थान में गत वर्ष से ही पौधारोपण को लेकर लोगों में जागरूकता आई है। इसका नतीजा यह है कि जो मानसून पहले जुलाई में आता था, वह जून में आने लगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब मैं हेलिकॉप्टर से सीकर आ रहा था तब मैंने देखा कि पूरे राजस्थान और सीकर में हरियाली की चादर छाई हुई है।

मुख्यमंत्री को पौधा भेंट करते हुए शेखावाटी के संत।
मुख्यमंत्री को पौधा भेंट करते हुए शेखावाटी के संत।

कांग्रेस लूट और झूठ की राजनीति करती

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग केवल झूठे वादे करते थे। वह कहते थे कि यमुना का पानी शेखावाटी में लाएंगे। लेकिन भाजपा सरकार में यमुना का पानी शेखावाटी में आएगा। इसके लिए डीपीआर भी बन चुकी है। कांग्रेस पार्टी केवल लूट और झूठ की राजनीति करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मैं कहता हूं कि डेढ़ साल बड़ा या 5 साल तो कांग्रेस के लोगों को दर्द होता है, वह जवाब नहीं दे पाते, क्योंकि वह तो केवल अनर्गल बयानबाजी करते हैं।

भगवान राम ने कंदमूल खाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान राम को 14 साल का वनवास मिला। उन्होंने जंगल में रहकर कंदमूल खाए। और वहां नदियों का पानी पिया। यही बात पेड़ों, नदियों के महत्व को दर्शाती है। इतना ही नहीं पांडवों ने भी 12 साल वन में निकाले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के तहत सरकार ने 42 हजार के करीब जल स्रोतों पर काम किया। आज जब वहां पानी देखते हैं तो मन को काफी सुकून मिलता है।

पौधारोपण करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
पौधारोपण करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
आज कार्यक्रम के दौरान 11 हजार पौधे लगाए गए।
आज कार्यक्रम के दौरान 11 हजार पौधे लगाए गए।

Related Articles