लोयल में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ भड़के ग्रामीण, 30 जुलाई को बिजली निगम कार्यालय सुलताना का होगा घेराव
लोयल में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ भड़के ग्रामीण, 30 जुलाई को बिजली निगम कार्यालय सुलताना का होगा घेराव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : लोयल गांव में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में रविवार को ग्रामीणों ने बाबा रामदेव मंदिर के पास मुख्य बस स्टैंड पर बैठक कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ और युवा नेता जय सिंह गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी कर सरकार से स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला तुरंत वापस लेने की मांग की।ग्रामीणों का कहना है कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं पर अनावश्यक आर्थिक बोझ बढ़ेगा और गांवों में बिजली बिलों को लेकर अतिरिक्त परेशानियां खड़ी होंगी। पंकज धनखड़ और जय सिंह गुर्जर ने लोगों से आह्वान किया कि 30 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुलताना पहुंचें और बिजली निगम कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज कराएं।
प्रदर्शन में समाजसेवी विकास काजला, रामचंद्र काजला, सुभाष काजला, लीलाधर सेन, राजेंद्र जोशी, महेश काजला, अमित काजला, सज्जन योगी, रिंकू सिंह निर्वाण, रोहिताश, अरविंद काजला, सुभाष मेघवाल, डॉ. कर्मवीर, रक्षित सेन, सुमित मीणा और अंकित काजला समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।