सखी परिवार द्वारा तीज महोत्सव का रंगारंग आयोजन
सखी परिवार द्वारा तीज महोत्सव का रंगारंग आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सखी परिवार की ओर से मुरारका मैरिज गार्डन में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। श्वेता पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में च्युइंग गम गेम, डांस, कैटवॉक जैसी रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई प्रवासी रंजना शर्मा, मंजुला रूथला, अनोखा सैनी और उर्मिला शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संध्या शर्मा ने किया। आयोजन में श्वेता, सविता, गिरफी, संतोष, सोनू, सीमा, समता, सुमन, बबीता, सीतासाली, निकिता, दिव्यांशी और पिंकी सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में भरत मुरारका का भी सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया, जिसे अपेश पारीक और संजय सेन द्वारा संपन्न किया गया।