32 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए बजट मंजूर:हर केंद्र को मिलेगा एक-एक लाख रुपए, शिक्षा विभाग के समसा को बनाया गया एजेंसी
32 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए बजट मंजूर:हर केंद्र को मिलेगा एक-एक लाख रुपए, शिक्षा विभाग के समसा को बनाया गया एजेंसी

चिड़ावा : विधानसभा क्षेत्र के 32 आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत के लिए 32 लाख रुपये की बजट स्वीकृति जारी की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बजट से सभी केंद्रों के मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। मरम्मत हेतु चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वामी सेही, घुमनसर कला, खुडानियां, बनगोठड़ी खुर्द, बनगोठड़ी कलां, देवरोड़, धीधवा बिचला, घणडावा, भोबिया, काजी और भगीना शामिल हैं। इसके अतिरिक्त तोखा का बास, भोजा का बास, पीपली, दोबड़ा, दुधवा, सुजडोला, बुडानिया, कंवरपुरा और नरहड़ के केंद्र भी इस लिस्ट में हैं।
हर केंद्र के लिए एक-एक लाख रुपये स्वीकृत
इसी तरह घंडेली जोहड़ी, पटेल नगर, हरिपुरा, बजावा, गोविंदपुरा, घुमनसर खुर्द, तीगियास, सैनीपुरा, कुतुकपुरा, मंड्रेला, अरड़ावता और ओजटू के आंगनबाड़ी केंद्रों की भी मरम्मत की जाएगी। उप निदेशक ने बताया कि प्रत्येक केंद्र के लिए एक-एक लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। समस्त मरम्मत कार्यों की क्रियान्विति के लिए शिक्षा विभाग की ‘समसा’ इकाई को एजेंसी नियुक्त किया गया है। केंद्रों की वर्तमान स्थिति के अनुसार मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे।
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने इस बजट स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी का आभार व्यक्त किया है। दहिया ने कहा कि यह बजट स्वीकृति पिलानी क्षेत्र की आंगनबाड़ियों को और अधिक सुदृढ़ बनाएगी, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाओं से युक्त शैक्षणिक वातावरण मिलेगा।