चूरू पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान:एक हार्डकोर अपराधी सहित 7 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई
चूरू पुलिस का एरिया डोमिनेशन अभियान:एक हार्डकोर अपराधी सहित 7 संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्तार, धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्रवाई

चूरू : चूरू पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत एक हार्डकोर अपराधी और 7 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह कार्रवाई धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत की गई। गिरफ्तार हार्डकोर अपराधी की पहचान कृष्ण उर्फ गोलडिया पुत्र तुलछीराम के रूप में हुई है। जो वार्ड नंबर 01, कस्बा राजगढ़, जिला चूरू का निवासी है।
संदिग्ध व्यक्तियों में रविकुमार पुत्र मुलचंद शामिल है। वह 19 वर्षीय और सईदांवाली, पुलिस थाना फतियाबाद सदर, जिला फतियाबाद, हरियाणा का रहने वाला है। अन्य संदिग्ध में अंकित कुमार पुत्र राजेन्द्र है। वह 19 वर्षीय और वह भी सईदांवाली, पुलिस थाना फतियाबाद सदर, जिला फतियाबाद, हरियाणा का निवासी है। पवन कुमार भी गिरफ्तार संदिग्धों में शामिल है, थाना प्रभारी राजेश सिहाग ने बताया
एरिया डोमिनेशन अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। चूरू पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऐसे अभियान समय-समय पर चलाए जाते हैं ताकि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।