[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसाइटी का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह सफलतापूर्वक संपन्न

छात्र-छात्राएं ‌ हमेशा अपना लक्ष्य निर्धारित करें - जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक समाज की 115 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान ‌जयपुर रोड स्थित ‌जामिया अरबिया मदरसा दारुल उलूम,चूरू में इंटेलेक्चुअल मुस्लिम सोसायटी चूरू का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम का आगाज़ तिलावते कुरआन के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा निर्धारित कर आगे बढे, बड़े सपने देखे, असफलता से ली गयी सीख ही एक दिन सफलता की दहलीज पर पहुंचाती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व आईपीएस व आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष हबीब खान गोरान ने कहा कि अपनी कमियों को दूर करते हुए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने पर सफलता जरूर मिलती है। आपने कहा सफलता का कोई शॉर्ट कट नहीं है केवल मेहनत से प्राप्त होती है लक्ष्य को बच्चे खुद तय करें माता-पिता ना थोपे पर ग्रेजुएशन शिक्षा की शुरुआत है सोच को सकारात्मक रखना है और लक्ष्य प्राप्ति की तड़प होनी चाहिए ।सपने बड़े देखो सपने वो होते हैं जो सोने ही ना दें । राजकीय सिस्टम में घुसीये सिस्टम का हिस्सा बनिए। चूरू सीओ सिटी डीएसपी सुनील झाझडिया, असि प्रोफेसर रहमत बानो आदि भी बतौर विशिष्ट अतिथि मंच पर मौजूद थे।

हाजी याकूब थीम, रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर जी एस टी व सोसाइटी के अध्यक्ष शौकत खान, रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान, डॉ एफ एच गौरी ‌ सीनियर फिजिशियन, आबकारी विभाग के रिटा डिप्टी कमिश्नर नूर मोहम्मद खान, यूनानी चिकित्सक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कादिर हुसैन, ‌ शिक्षाविद हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, आरिफ खान प्रिंसिपल,अमन ट्रस्ट के अध्यक्ष उस्मान अंसारी ,डॉ मुस्तकीम शेख, लॉयन आबिद खान आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया । अतिथियों ने रिटायर्ड ‌ शिक्षाविद हाजी नियाज़ुलहक़ गोरी को शॉल, साफा, माला, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर प्राइड ऑफ चूरू के खिताब से नवाजा। प्रतिभाओं में 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाली टॉप रही 10वीं व 12वीं की तीन प्रतिभाओं कोहिनूर के कौम के खिताब से नवाज़ा गया।

रिटायर्ड एडिशनल एसपी अयूब खान ने बहतरीन अंदाज़ मे नात शरीफ का गुलदस्ता पेश किया इस अवसर पर‌ डॉ अहसान गोरी,‌ वाहिद खान रिटायर्ड डीएसपी,‌ भवरु खान रि डी ओ , वसीम भाटी, आरिफ खान, हाजी हिदायत खान, खादिम हुसैन, ‌ आसिफ खान एईएन, रियाज खान एईएन , हैदर अली भुवान,आबिद खान, रमज़ान खान नवांकुर, रसीद खान मोयल,‌ ‌ मोहम्मद सदीक वरिष्ठ अध्यापक, ‌‌ अनीश खान,करामत खान, सैयद आरिफ कमाल, ‌ अयूब खां गोड, ‌ हबीब खान ,मैनुद्दीन खान, ‌ हबीब नीलगर ,इत्यादि मौजूद रहे‌ संस्था के महासचिव डॉक्टर एफ एच गोरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन असि. प्रोफेसर डॉ. शमशाद अली व प्रधानाचार्य आरिफ खान एलमान ने किया।

Related Articles