[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मीना सेवा संघ सीकर चुनाव में बाबूलाल कांवट बने जिलाध्यक्ष:सरगोठ में हुए चुनाव, गोपाल सिंह पबड़ी महामंत्री और भागचंद मीना कोषाध्यक्ष बने


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

मीना सेवा संघ सीकर चुनाव में बाबूलाल कांवट बने जिलाध्यक्ष:सरगोठ में हुए चुनाव, गोपाल सिंह पबड़ी महामंत्री और भागचंद मीना कोषाध्यक्ष बने

मीना सेवा संघ सीकर चुनाव में बाबूलाल कांवट बने जिलाध्यक्ष:सरगोठ में हुए चुनाव, गोपाल सिंह पबड़ी महामंत्री और भागचंद मीना कोषाध्यक्ष बने

रींगस : राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ की जिला कार्यकारिणी के चुनाव शुक्रवार शाम को सरगोठ गांव में संपन्न हुए। चुनाव जयपुर महानगर इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष रूप से कराए गए। चुनाव परिणामों में बाबूलाल मीना कांवट को जिलाध्यक्ष, गोपाल सिंह पबड़ी को जिला महामंत्री और भागचंद मीना को कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारियों ने आगामी 7 दिनों में कार्यकारिणी का संतुलित विस्तार कर रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष और रजिस्ट्रार को सौंपने के निर्देश दिए। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सीमा मीना ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में सीकर जिले की सभी 10 तहसीलों के पदाधिकारियों और मीना समाज के प्रबुद्ध महिलाओं-पुरुषों ने भाग लिया।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष बाबूलाल कांवट ने तुरंत ही अपनी टीम का विस्तार किया। उन्होंने सज्जन कुमार मीना को कार्यकारी अध्यक्ष, प्रभूदयाल मीना को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सीमा मीना को महिला प्रकोष्ठ मंत्री व प्रवक्ता नियुक्त किया। साथ ही रामकरण मीना, मनसुख मीना और रामावतार मीना को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।

शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ संघ संस्थापक व स्वतंत्रता सेनानी लक्ष्मीनारायण झरवाल की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। मुख्य अतिथि कैप्टन जयनारायण मीना और आदिवासी महिला संघ की अध्यक्ष मंजू जैफ समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष बाबूलाल कांवट ने समाज सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बताते हुए सभी वर्गों को साथ लेकर सच्चाई, हक और न्याय के रास्ते पर चलने की प्रतिबद्धता जताई।

मुख्य अतिथि कैप्टन जयनारायण मीना ने पदाधिकारियों से संगठन के संविधान को सर्वोपरि मानने की अपील की।मंजू जैफ ने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को आवश्यक बताते हुए संगठनों में समन्वय की बात बताई। प्रहलाद कालुसर ने सच्चाई व न्याय के संघर्ष में सहयोग देने का संकल्प लिया। जिला प्रवक्ता सीमा मीना ने “सत्यमेव जयते” के आदर्श को फिर से चरितार्थ करने का आह्वान करते हुए सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन महावीर मीना धोद ने किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और जिलेभर से आए मीना समाज के प्रबुद्ध महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

Related Articles