पाटन में कारगिल विजय दिवस मनाया:शहीद की प्रतिमा पर दीप जलाया, बोले-5 गोलियां खाकर भी 3 आतंकियों को किया ढेर
पाटन में कारगिल विजय दिवस मनाया:शहीद की प्रतिमा पर दीप जलाया, बोले-5 गोलियां खाकर भी 3 आतंकियों को किया ढेर

पाटन : पाटन में शनिवार शाम डाबला रोड स्थित शहीद कल्याण सिंह स्मारक पर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। ग्रामीणों ने शहीद की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद कल्याण सिंह कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के दौरान जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए थे। कारगिल युद्ध के दौरान उनकी राजपूताना राइफल्स को राष्ट्रीय राइफल्स के साथ जोड़ा गया था। भारतीय सेना के ऑपरेशन विजय अभियान के तहत उनकी यूनिट को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में तैनात किया गया था।
सर्च ऑपरेशन के दौरान कल्याण सिंह की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। उन्होंने वीरतापूर्वक दुश्मन का मुकाबला करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। इसी दौरान दुश्मन की 5 गोलियां उनके सीने में लगीं और वे वहीं शहीद हो गए। पाटन कस्बे के डाबला रोड पर स्टेट हाईवे 37डी पर शहीद कल्याण सिंह की मूर्ति स्थापित है। इसका अनावरण भैरों सिंह शेखावत व सुभाष महरिया ने साल 2000 में किया था।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सरपंच मनोज चौधरी, थानाधिकारी विक्रम सिंह, जसवंत सिंह, उमेश चन्द्र गुप्ता, सुबेसिंह, रामसिंह दासाला, शकील खान, अनिल सिंह, करण सिंह, दीपक सिंह, विक्रम सिंह, कृष्ण गुर्जर, वकील खान, सोनू बागवान समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।