रींगस में नर्सिंगकर्मी से मारपीट:तीन युवकों ने लाठी डंडों से किया वार, 1500 रुपए और डॉक्यूमेंट लूटे
रींगस में नर्सिंगकर्मी से मारपीट:तीन युवकों ने लाठी डंडों से किया वार, 1500 रुपए और डॉक्यूमेंट लूटे

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
रींगस : रींगस के धागा मिल के पास स्थित रेलवे अंडरपास में एक नर्सिंगकर्मी के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है। शुक्रवार रात 10 बजे तीन युवकों ने घात लगाकर नर्सिंगकर्मी पर लाठियों से हमला कर दिया और उसके बैग से 1500 रुपए और महत्वपूर्ण डॉक्टूमेंट ले गए। पीड़ित विजय सागर लांबा, जो लांबावाली ढाणी तन भोपतपुरा के निवासी हैं, राजकीय अस्पताल चौमू में नर्सिंगकर्मी के पद पर कार्यरत हैं। अपनी ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह रींगस में धागा मिल के पीछे स्थित रेलवे अंडरपास पहुंचे, तब पहले से घात लगाए बैठे तीन युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
हमले में विजय सागर के हाथ, पैर, पेट सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं। हमलावरों ने उनका बैग छीन लिया, जिसमें 1500 रुपए के अलावा राजकीय अस्पताल का आईडी कार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एसबीआई एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल चार्जर रखे हुए थे। घायल विजय सागर को राजकीय उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। शनिवार शाम को पीड़ित ने पुलिस थाने में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।