नाबालिग लड़की को अगवा कर भागा शिक्षक, पुलिस ने जोधपुर से किया गिरफ्तार
नवलगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता, शादीशुदा आरोपी रतनलाल ने बना ली थी झूठी पहचान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक रतनलाल को जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पहले से शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है। वह नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और पुलिस से बचने के लिए जोधपुर के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक बनकर रहने लगा।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन और वृताधिकारी राजवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।
घटना का विवरण:
प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी नाबालिग बेटी ट्यूशन जाने के बाद घर नहीं लौटी। बेटी के मोबाइल पर कुछ दिन पहले कई बार कॉल आए थे, जिससे परिवार को शक हुआ कि कोई युवक उसे बहला-फुसलाकर भगा सकता है। आसपास और रिश्तेदारी में तलाश के बाद भी जब लड़की नहीं मिली, तो पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई:
घटना को गंभीरता से लेते हुए नवलगढ़ पुलिस ने तकनीकी व मानवीय इनपुट के आधार पर जोधपुर में प्राइवेट स्कूल में कार्यरत आरोपी रतनलाल को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को भी दस्तयाब किया।