[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में हरियाली तीज पर माता का विशेष श्रृंगार:नगर परिषद से निकलेगी सवारी, महिलाओं ने पचरंगा लहरिया पहनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में हरियाली तीज पर माता का विशेष श्रृंगार:नगर परिषद से निकलेगी सवारी, महिलाओं ने पचरंगा लहरिया पहनाया

सुजानगढ़ में हरियाली तीज पर माता का विशेष श्रृंगार:नगर परिषद से निकलेगी सवारी, महिलाओं ने पचरंगा लहरिया पहनाया

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ में हरियाली तीज से पहले शहर की महिलाएं नगर परिषद पहुंचीं और तीज माता का विशेष श्रृंगार किया। महिलाओं ने माता को पचरंगा लहरिया पहनाकर गहनों से सजाया। आदर्श कॉलोनी की गीता शर्मा ने बताया-तीज हमारे प्रमुख पर्वों में से एक है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी इच्छा थी कि उन्हें तीज माता के श्रृंगार का मौका मिले। इस बार जब उन्हें यह अवसर मिला तो उन्होंने तीज माता के लिए विशेष लहरिया की पोशाक तैयार करवाई। प्रियंका, डिम्पल और प्रेमलता की मदद से उन्होंने तीज माता को यह पोशाक पहनाकर श्रृंगार किया। रविवार की शाम को हरियाली तीज के अवसर पर नगर परिषद से तीज माता की सवारी निकलेगी। हिंदू मान्यता के अनुसार, इस दिन माता पार्वती ने कई जन्मों की कठोर तपस्या के बाद भगवान शिव को अपने पति रूप में प्राप्त किया था। इसी कारण इस दिन को विवाहित महिलाओं के लिए अखंड सौभाग्य की कामना का प्रतीक माना जाता है।

Related Articles